Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बस्तर से पूर्व मंत्री कवासी लखमा की दावेदारी पर दीपक बैज का बयान, कहा- ‘जिसे भी टिकट मिले, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे’

रायपुर- लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी उठापटक शुरू हो गई है. एक दूसरे की खामियों और कार्यों को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने चेकिंग के दौरान पकड़ी जा रही शराब, कपड़े और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दीपक बैज ने कहा कि यहां बीजेपी की सरकार है फिर आप सोच सकते हैं कि यह सब कौन बांट रहा है. जबकि कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के अकाउंट फ्रीज किए जा रहे है. बीजेपी का भी अकाउंट फ्रीज करना चाहिए.

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार नहीं चाहती कि कांग्रेस लोकसभा का चुनाव लड़े, इसलिए लगातार हमारी पार्टी को फाइनेंशियली कमजोर किया जा रहा है। खाते फ्रीज करना कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है. इस तरह किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते.

जिसे मौका मिलेगा मिलकर लड़ेंगे

लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और खुद की दावेदारी को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि लखमा हमारे वरिष्ठ है और हम उनके साथ हैं, जिसे भी मौका मिले सब मिलकर लड़ेंगे। उम्मीदवारों की नाम की घोषणा को लेकर दीपक बैज ने कहा कि नामांकन के लिए समय कम है मुझे लगता है होली के पहले नाम आ जायेंगे.

नारी गारंटी योजना को लेकर दीपक बैज ने बताया कि यह योजना गेम चेंजर साबित होगी. हम महिलाओं को आश्वस्त करने फॉर्म भराएंगे। उन्हें एक लाख रुपए सालाना देने का कांग्रेस पार्टी का वादा है. कल की बैठक में प्रमुख रूप से इस पर चर्चा हुई है. इसका असर भी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.