Special Story

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, टीआई, एसआई और एएसआई का हुआ तबादला, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, टीआई, एसआई और एएसआई का हुआ तबादला, देखें लिस्ट …

ShivMar 3, 20251 min read

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

प्रदेश में सस्ता होगा पेट्रोल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की छूट की घोषणा…

प्रदेश में सस्ता होगा पेट्रोल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की छूट की घोषणा…

ShivMar 3, 20251 min read

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट…

March 3, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर दीपक बैज का बड़ा बयान

रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा की बैठक होने लगी है. इस कड़ी में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर चर्चा हो रही है. बेहतर प्रत्याशी कौन हो सकता है, इस पर चर्चा हो रही है. सभी नेताओं से चर्चा हुई है. वहीं इंडी गठबंधन में आ रही दरार पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र का विषय है. इंडी गठबंधन में तमाम नेता मौजूद हैं.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में प्रत्याशी चयन पर राय लेकर काम करने की बात पर कहा कि सभी नेता, विधायकों और पूर्व मंत्रियों की राय आ रही है. दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और लोकसभा चुनाव जीत कर आएंगे. वहीं नए चेहरों को चुनाव लड़वाने की बात पर कहा कि अगर नए चहरे हो, और अच्छा प्रत्याशी हो तो उन्हें मौका मिलेगा।

वहीं बीजेपी और कांग्रेस का एजेंडा सेट होने पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी का कोई एजेंडा सेट नहीं है. देश की जनता के भावनाओं से खेल रही है. महंगाई और बेरोजगारी जैसा बड़ा मुद्दा नहीं है. 2013 और 2014 में जिन मुद्दों के साथ वह लड़ाई लड़ी, आज वह सभी मुद्दे चरम पर है. भावनात्मक मुद्दों को छोड़कर और कुछ काम नहीं किया. मगर कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

वहीं खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. अगर हमसे कोई बेहतर प्रत्याशी रहा तो उसे भी मौका मिलेगा. अधिक दावेदारों की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा में बहुत से दावेदार रहते हैं. लोकसभा में दावेदारी कम रहती है, चिन्हांकित रहती है. प्रत्याशी चयन ज्यादा कोई दिक्कत नहीं है.

बीजेपी के गांव चलो अभियान पर बैज ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी गांव में जाकर क्या करेगी? किसानों का 31 सौ अब तक नहीं दिया. जनता के बीच झूठ बोलने जाएगी. कांग्रेस उनके झूठ को बेनकाब करेगी.