रेल यात्रियों से मिलने स्टेशन पहुंचे दीपक बैज, कहा- जो ट्रेन नहीं चला पा रहे, वो देश कैसे चलाएंगे?
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रियों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो ट्रेन नहीं चला सकते, वो भला देश कैसे चलाएंगे?
दीपक बैज ने कहा कि ट्रेनों की हालत मोदी सरकार की नाकामी का प्रमाण है। जो रेल नहीं चला पाए, वे 10 सालों तक सरकार कैसे चला ले गए, ये सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं, शादियों का सीजन है, ऐसे में सरकार ने फिर से कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। सिर्फ रायपुर रेलवे स्टेशन की ही बात करें, तो यहां पर हजारों यात्री रोजाना ट्रेनों के रद्द और लेटलतीफी के चलते परेशान हैं। अभी फिर से 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
62 हजार ट्रेनों को किया रद्द
बैज ने कहा कि देश में आज ऐसी कोई ट्रेन नहीं है, जो समय पर चलती हो। पिछले 3 सालों में छत्तीसगढ़ में लगभग 62 हजार ट्रेनों को रद्द किया गया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने का मतलब है कि यात्री ट्रेनों को बंद करने के षड्यंत्र का समर्थन करना। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब रेल की स्थिति इतनी भयावह हो।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बुलेट ट्रेन की बात बीजेपी वाले करते हैं, लेकिन वो या तो कागजों पर चल रही है या केवल होर्डिंग्स में। बुलेट ट्रेन तो बहुत दूर की बात है, जो सामान्य ट्रेन चल रही थी, उसे भी चलाने में मोदी सरकार नाकाम है। छत्तीसगढ़ की ट्रेनों की स्थिति पर पीएम मोदी को बात करनी चाहिए।
पीएम की नक्सलवाद पर गारंटी को लेकर दीपक बैज ने कहा कि पिछले 10 सालों से वे गारंटी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री 2 साल की गारंटी दे रहे हैं। भाजपा की सरकार नक्सलवाद को लेकर कन्फ्यूज है।