Special Story

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

ShivJan 20, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों…

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस नोटिस पर दीपक बैज ने दी चेतावनी, कहा-

रायपुर। बलौदाबाजार घटनाक्रम में विधायक देवेंद्र यादव को मिल रहे नोटिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि विधायकों को लगातार परेशान किया गया तो कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है. सरकार के खिलाफ जन आंदोलन खड़े किए जाएंगे. 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि घटना को लेकर भाजपा सरकार अपनी विफलता को छुपा रही है. कांग्रेस नेता, विधायकों पर दुर्भावनापूर्वक कार्रवाई कर रही है. अगर सरकार पाक-साफ है तो सतनामी समाज ने सिर्फ सीबीआई जांच की मांग की तो इसकी घोषणा क्यों नहीं की गई.

तिरंगा यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान पर बैज ने कहा कि इस बयान का कोई अर्थ नहीं. कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी के पितृ संगठन जिन्होंने कई साल तक तिरंगा झंडा नहीं फहराया. वह झंडा फहराने की बात करते हैं गजब है. फर्जी राज राष्ट्रवादी सीखना है तो बीजेपी से सीखना चाहिए.

मंत्रियों के समस्या केंद्र पर पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी में इतनी समस्या आ रही है. कुछ काम हो नहीं रहे हैं. उनके पूरे मंत्री पूरी तरीके से फेल है. बीजेपी सरकार पूरी तरीके से रिमोट कंट्रोल की सरकार है. दिल्ली के नेता बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह उपयोग कर रहे.

ट्रेन रद्द के मामले पर संसद में बृजमोहन अग्रवाल के संसद में सवाल उठाए जाने पर दीपक बैज ने कहा कि इस चीज का क्या फायदा हुआ? हम साल भर से कह रहे हैं कि परिचालन बंद हो चुका है. आखिरकार अब बीजेपी को मानना पड़ा की परिचालन बंद हुआ. यहां की जनता ट्रेन के मामले को लेकर पूरी तरीके से परेशान है. डबल इंजन की सरकार में लगातार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है.