Special Story

April 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

महतारी वंदन योजना की तारीख का हुआ ऐलान, अब इस दिन महिलाओं के खाते में आएगी राशि

रायपुर- साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की राशि वितरित करने की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. अब 10 मार्च को महिलाओं के खाते में म​हतारी वंदन योजना की राशि वितरित ​की जाएगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री साय के कार्यालय के ऑफिशियल एक्स हेंडल से साझा की गई हैं.

बता दें कि इससे पहले शासन ने 7 मार्च को राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.

महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को राशि वितरण कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार ने इस योजना का सृजन किया है. इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रूपये की राशि भेजी जाएगी.

गौरतलब है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया था. जिसमें दावा आपत्ति के बाद 70 लाख 14 हजार 501 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है.