Special Story

April 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

दुलार धर्मशाला में विश्वकर्मा जयंती पर महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा आयोजन

रायपुर।     राजधानी रायपुर के विश्वकर्मा समाज द्वारा इस माह 17 सितंबर को पड़ने वाली सृष्टि के रचियता शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के उपलक्ष्य में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज की विश्वकर्मा महिला मंडल द्वारा धूम धाम से किया जा रहा है। विश्वकर्मा महिला मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सयोजिका चंदा शर्मा ने बताया की श्री विश्वकर्मा भगवान की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष विश्वकर्मा समाज महामहोत्सव के रूप में मनाता है। जिसमे बढ़ई पारा स्थित दुलार धर्मशाला में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाज जन के लिए किया जा रहा है। जिसमे सभी वर्ग के बच्चे युवक,युवतियां बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिनांक 13 सितंबर को युवतियों का रंगोली,मेंहदी,एवं फैंसी ड्रेस का अयोजन किया गया था। जिसमे मेंहदी में कुल 10 लोगो ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगोली में 15 युवतियों ने भाग लिया एवं फैंसी ड्रेस में 7 युवतियों ने भाग लिया। फैंसी ड्रेस में युवतियों ने बंगाली,मराठी,गंगुबाई,हाउस वाइफ आदि तरह तरह के परिधान धारण करके सबका मन मोह लिया लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शकुंतला विश्वकर्मा, चंदा विश्वकर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, टोनी विश्वकर्मा, मोनिका शर्मा,अनिता विश्वकर्मा, प्रीत कुमारी, धनेश्वरी, पूनम विश्वकर्मा, संजुला विश्वकर्मा, राजकुमारी विश्वकर्मा,उपस्थित थी।