Special Story

रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा

रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा

ShivNov 16, 20243 min read

रायपुर। जिले के प्रत्येक नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इसके…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » तेलीबांधा तालाब में युवक की हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

तेलीबांधा तालाब में युवक की हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा तालाब में युवक की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम सूरज, हरीश और रोहित बताए जा रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद मोपेड से फरार हो रहे तीनों आरोपी सड़क पर लगे ITMS सिस्टम के कैमरे में कैद हो गए, जिसका वीडियो सामने आया है।

बता दें कि मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. वह एक अधिकारी को शासकीय कार्य से रायपुर लेकर आया था. तड़के सुबह करीब 4 बजे ईश्वर राजवाड़े तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) टहलने गया. इस दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया और मोबाइल लूटने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपियों और ईश्वर के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई.