पाकिस्तान पर हमले का काउंटडाउन शुरूः पीएम मोदी ने एयरफोर्स चीफ के साथ की हाई लेवल मीटिंग, एक दिन पहले नेवी चीफ के साथ की थी बैठक

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की कमान अपने हाथों में ले ली है। प्रधानमंत्री लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अलग-अलग ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज (रविवार) भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की पृष्ठभूमि में हुई यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
इससे पहले, शुक्रवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी। नौसेना के अध्यक्ष ने पीएम मोदी के साथ एक घंटे की बैठक की, जिसमें उन्होंने नौसेना की मौजूदा तैयारियों और उनके एक्टिवनेस पर जानकारी दी थी।
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की थी। यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली थी। इसमें पीएम मोदी ने सभी सेनाओं को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी थी।
भारत में इमरान और बिलावल का X अकाउंट बैन
भारत में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो का X अकाउंट बैन कर दिया गया है। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत विरोधी गतिविधियों और बयानों को देखते हुए की गई है। इमरान अभी जेल में बंद हैं।
असम में पाकिस्तान का समर्थन करने पर अब तक 39 लोग गिरफ्तार
असम में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने पर अब तक 39 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि देशद्रोहियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
पाकिस्तान ने अपने 80 जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया
पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स की एक्सरसाइज और सेना की मूवमेंट बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने अपने 80 जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया है। सेना को LoC की ओर मूव कराया गया है।