छत्तीसगढ़ के करोड़ों की अरपा भैंसाझार परियोजना में भ्रष्टाचार : काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर भड़के कलेक्टर, पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज
तखतपुर- छत्तीसगढ़ के अरपा भैंसाझार परियोजना में अनियमितता बरतने वाले पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है. कलेक्टर अवनीश शरण ने आज करोड़ों की लागत वाली अरपा भैंसा झार परियोजना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परियोजना के काम में लेटलतीफी सहित अनियमितता बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर कलेक्टर जमकर भड़के.
कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी को शीघ्र कार्य पूरा करने की चेतवानी दी. गड़बड़ी पाए जाने पर आगे भी अनुसाशनात्मक कार्यवाही की बात कही. बता दें कि अरपा भैंसाझार परियोजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर विधानसभा में भी मामला उठाया गया था. भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले दोषी अधिकारी और कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मांग उठी थी.
बता दें कि अरपा भैंसाझार परियोजना में नहर निर्माण के लिए भू अर्जन में गड़बड़ी हुई थी. नहर निर्माण के लिए की गई भू अर्जन की कार्यवाही में जिला स्तरीय जांच समिति ने जांच की थी. जांच में लगभग 5 अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए गए थे. बचे हुए अधिकारियों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. संबंधित के उपर जल्द कार्यवाही की जाएगी.
अरपा भैसाझार बैराज वृहद परियोजना
अरपा भैसाझार बैराज वृहद परियोजना बिलासपुर जिले के तहसील एवं ब्लाक कोटा के भैसाझार ग्राम के समीप अरपा नदी में स्थित है. उक्त परियोजना से बिलासपुर जिले के 3 विकासखंडों के 102 ग्रामों के कुल 25000.00 हेक्टयर क्षेत्र में खरीफ फसल में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है.