धर्मांतरण मामला : स्कूल संचालक गिरफ्तार, मकान सील, आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों का जबरन धर्मांतरण कराने का है आरोप

कवर्धा। शहर के आदर्श नगर इलाके में एक निजी मकान में आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों का जबरन धर्मांतरण कराए जाने का मामला रविवार को सामने आया। जिसको लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर 10 महिलाओं सहित कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने हॉली किंगडम स्कूल के संचालक जोस थॉमस को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर का है।

इसके अलावा, पंडातराई क्षेत्र के ग्राम कारीमाटी निवासी ने भी थाना कवर्धा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि चर्च परिसर में संचालित एक निजी विद्यालय के पदाधिकारी जोस थॉमस ने बीमारी ठीक करने, आर्थिक सहायता देने और जीवन में सुधार का प्रलोभन देकर धर्मांतरण का प्रयास किया था।
प्रारंभिक जांच में गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जोस थॉमस के खिलाफ BNS और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।