Special Story

सीएम राइज स्कूल कहलाएंगे अब सांदीपनि विद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सीएम राइज स्कूल कहलाएंगे अब सांदीपनि विद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 1, 20257 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश…

“मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा” प्रारम्भ करने की स्वीकृति

“मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा” प्रारम्भ करने की स्वीकृति

ShivApr 1, 20259 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को…

April 1, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

निकाय और पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी पदयात्रा… जानिए है क्या एजेंडा

रायपुर।   छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले आज प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. कांग्रेस ने इस बैठक में अलग अलग मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में पदयात्रा करने का फैसला लिया है. कांग्रेस ने बताया कि वे प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, महिला सुरक्षा के मुद्दे और सरकार की विफलताओं को लेकर पूरे प्रदेश में अलग-अलग चरणों में पदयात्रा करेंगे. पहले चरण की पदयात्रा निकाय और पंचायत चुनाव से पहले की जाएगी.

बता दें, यह कांग्रेस की पदयात्रा नगरीय निकाय चुनाव से पहले वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शुरू होगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज 125 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे और विभिन्न स्थानों में सभाओं को संबोधित करेंगे.

पदयात्रा की तारीखें:

  • 27 सितंबर को रायपुर से प्रारंभ होगी पदयात्रा
  • 2 अक्टूबर को गिरौदपुरी में होगा पदयात्रा का समापन

पीसीसी चीफ बैज ने सरकार पर निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बैज ने कहा कि समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की नाराजगी और स्वीकार्यता से यह साफ हो गया कि कांग्रेस जिन मुद्दों को उठाती रही है,  उस पर सरकार फेल है.

गृह विभाग की समीक्षा बैठक पर उठाया सवाल

वहीं उन्होंने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में गृहमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है. बैज ने कहा कि सरकार में समन्वय नहीं दिख रहा. मुख्यमंत्री की दिशा अलग, गृहमंत्री की अलग नजर आ रही है. बैज ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब की ब्रिकी हो रही है. हत्या और लूट जैसी घटनाएं बढ़ गई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बैठक में अलग अलग रणनीतियां बनाई गई हैं. दक्षिण विधानसभा की तैयारी पर सदस्यों के सुझाव सुने गए है. इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी सदस्यों का सुझाव लिया गया. उन्होंने आगे बताया कि कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने संगठन के कार्यों पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा है.