Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस का हमला: सुशील आनंद ने कहा- छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई, कांग्रेस इसकी करती है निंदा

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस का हमला: सुशील आनंद ने कहा- छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई, कांग्रेस इसकी करती है निंदा

रायपुर- बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. इस पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई. प्रदेश में भाजपा ने अधिक सीटें जीती है. छत्तीसगढ़ के सांसदों की उपेक्षा की गई है कांग्रेस इसकी निंदा करती है. इसके साथ अन्य मुद्दों पर भी सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है.

सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा मंत्रिमंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ही भाजपा में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन या विस्तार होगा, भाजपा में जूतम पैजार शुरू होगा. दावेदारों और वरिष्ठ नेताओं की संख्या ज्यादा है. नए नवेलों को बड़े-बड़े पोस्ट में रखा गया है. दिग्गज नेताओं को बाहर रखा गया है. पुनर्गठन होग तो बगावत के दौर शुरू होंगे. वरिष्ठता का लाभ लेने के बजाय कई लोगों को उन्हें घर बैठा दिया गया, यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है.

स्काई वॉक के मुद्दे को लेकर कहा कि स्काई वॉक बीजेपी के भ्रष्टाचार का नमूना है. उपयोगी नहीं था इसलिए कांग्रेस सरकार ने उसे रोक रखा था. बीजेपी यह बता दे स्काई वॉक की उपयोगिता क्या है ? अब इस पर फिर से करोड़ों रुपए खर्च करके इसे पूरा किया जाएगा. मूर्खता की निशानी है. भ्रष्टाचार करने को उद्देश्य से बनाया गया था.

बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को अपेक्षित करने के लिए मंत्रिमंडल से हटा के सांसद बनाया गया. जो अपेक्षा कर रहे थे उनकी अपेक्षा गलत थी. बृजमोहन अग्रवाल के पर कतरने के लिए उन्हें सांसद बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे में संदिग्ध रूप से 16 लड़कियों के मिलने पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब-जब बीजेपी की सरकार बनती है माताएं-बहने असुरक्षित होती है. रमन सरकार में 28 हजार से अधिक माता-बहने लापता हुई, फिर से दौर लौट आया है. इस मामले पर विस्तृत जांच की जानी चाहिए. इसके पीछे कौन सा गिरोह है इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करे.

बृजमोहन अग्रवाल के सांसद पद को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने निशाना साधते हुए कहा कि अब सांसद हैं सांसद के रूप में हम अपेक्षा करेंगे. भाजपा के सांसद तो चुन लिए जाते हैं, लेकिन गूंगी गुड़िया ही बने रहते हैं. छत्तीसगढ़ के हित की आवाज नहीं उठाते. पिछले बार 9 सांसद गए थे फिर भी छत्तीसगढ़ के मुद्दों को उठाया नहीं गया. उम्मीद करते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल आवाज उठाएंगे.