Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » कांग्रेस का विधानसभा घेराव : सचिन पायलट ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-

कांग्रेस का विधानसभा घेराव : सचिन पायलट ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-

रायपुर। प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा और बिजली की दर बढ़ाने समेत अनेक मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज विधानसभा घेराव करने जा रही है. कांग्रेस का यह बड़ा प्रदर्शन पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में होगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सचिन पायलट रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने कहा कि राज्य का लॉ एंड ऑर्डर चरमरा रहा है. सरकार का ध्यान शासन में नहीं बल्कि विरोधियों को टारगेट करने पर है. कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि इसमें छत्तीसगढ़ राज्य को क्या मिला यह ढूंढने से नहीं मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज विधानसभा का घेराव करेंगे. राज्य का लॉ एंड ऑर्डर चरमरा रहा है. सरकार का ध्यान शासन में नहीं विरोधियों को टारगेट करने पर है. कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है. केंद्रीय बजट में भी देखा गया कि यह सरकार बचाने का बजट रहा. बजट में छत्तीसगढ़ राज्य को क्या मिला यह ढूंढने से नहीं मिल रहा है. 2024 के इस बजट से महंगाई कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. विरोध प्रदर्शन कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं है, जनता की आवाज को मुखर करने का कार्यक्रम है. सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है कि शासन का स्ट्रक्चर बनाया है जो यहां से नहीं चल रहा है. मूलभूत सुविधाओं की बातों को भी उठाने का काम आज कांग्रेस करने वाली है.

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डर गई है भाजपा – दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है. सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे हैं. स्पष्ट है कि भाजपा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डर गई है. इसलिए किसी भी हाल में कांग्रेस के कार्यक्रम को रोक रही थी. सरकार चाह रही थी कि यह कार्यक्रम ना हो लेकिन हमारे कार्यकर्ता डटे रहे. आज विधानसभा घेराव ऐतिहासिक रहेगा.