Special Story

पर्यटन स्थल के कॉटेज में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका…

पर्यटन स्थल के कॉटेज में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका…

ShivJan 27, 20251 min read

सूरजपुर।   छत्तीसगढ़ के सूरजपुर स्थित केनापारा पर्यटन स्थल में आज…

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी, 42 अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी, 42 अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

ShivJan 27, 20251 min read

रायपुर।   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025…

January 27, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कांग्रेस का आरोप – सनी लियोन को मिल रहा महतारी वंदन का पैसा, दीपक बैज ने कहा – मामले की गंभीरता से जांच करे सरकार

रायपुर।   कांग्रेस ने महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है. पति का नाम पोर्न स्टार जॉनी सिंस लिखा हुआ है. सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहा है. बैज ने सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार है. सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है. कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा. गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है. गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

राज्य सरकार की वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में सनी लियोन के नाम से आवेदन दर्ज किया गया था. वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, सनी लियोन पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है. इस महीने भी उनके खाते में एक हजार रुपए जमा किए गए हैं.

यहां की समस्या का समाधान करें फिर इन्वेस्टर्स मीट में जाएं सीएम : बैज

इन्वेस्टर्स मीट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ बैज ने कहा, इन्वेस्टर्स मीट से पहले राइस मिलरों से मुलाकात करनी चाहिए. उद्योगपति सरकार से त्रस्त हो चुके हैं. महंगाई और बिजली बिल दर के बढ़ने से सभी परेशान हैं. पहले यहां की समस्या का समाधान करें, फिर इन्वेस्टर्स मीट में जाएं.

गृहमंत्री के इशारों पर पुलिस भर्ती में घोटाले का आरोप

पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने गृह मंत्री विजय शर्मा के इशारों पर घोटाला होने का आरोप लगाया है. अनिल रत्नाकर के सुसाइड पर बैज ने सवाल उठाते हुए CBI जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार चहेतों को पद देने पद बेच रही है. पुलिस भर्ती महाघोटाला सामने आया है. अनिल रत्नाकर की संदिघ्थ स्थिति में मौत हुई. हथेली में लिखकर जाते हैं कि इसमें बड़े लोग संलिप्त हैं. कौन बड़े अधिकारी इन्वॉल्व है? क्या सरकार इस मामले में CBI जांच करेगी? पीसीसी मांग करता है कि राजनांदगांव आरक्षक भर्ती घोटाला की सीबीआई जांच होनी चाहिए. गृह मंत्री को इस्तीफा या बर्खास्त कर देना चाहिए.

24 काे अंबेडकर मार्च, बैज बोले – सार्वजनिक रूप से माफी मांगे शाह

24 दिसंबर को कांग्रेस अंबेडकर मार्च निकालेगी. दीपक बैज ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने पिछड़ों, दलितों को अपमानित करने का काम किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की है. अंबेडकर मार्च निकालकर कांग्रेस कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर माफी की मांग करेगी.