छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कल करेगी प्रदर्शन, डिप्टी सीएम साव ने साधा निशाना, बोले- पूर्ववर्ती सरकार में दर्ज नहीं होते थे अपराध…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कल प्रदर्शन करने जा रही है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता CM हाउस का घेराव करेंगे. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक तरफ दीपक बैज ने सरकार को घेरने की कोशिश की है तो वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
सरकार को नींद से जगाने की कोशिश करेगी कांग्रेस : PCC चीफ बैज
दीपक बैज ने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता डरी और नाराज है. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर गांधी मैदान में एक बड़ी सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. बैज ने कहा, “कांग्रेस साय सरकार की कुंभकर्णी नींद तोड़ने के लिए यह आंदोलन करेगी.”
कांग्रेस सरकार में दर्ज नहीं होते थे अपराध : डिप्टी सीएम साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है. कांग्रेस लोकसभा-विधानसभा में पराजित हुई है. सरकार के एक साल के कामों पर पंचायत और निकाय चुनाव में मुहर लगाया है. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है, तो पिछले 5 साल में अपराध दर्ज नहीं होते थे. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था. आज वैसी स्तिथि नहीं हैं. कोई घटना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटती हैं. तो त्वरित करवाई भी होती है. सभी जवान काम कर रहे हैं. पुलिस भी काम कर रही है.”
साहू समाज का हमने हमेशा साथ दिया : बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने साहू समाज की नाराजगी को लेकर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है और इस पर वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, “साहू समाज एक सम्मानित समाज है, जिसकी सबसे बड़ी लड़ाई मैंने और कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है.” बैज ने याद दिलाया कि लोहारडीह की घटना में कांग्रेस साहू समाज के साथ खड़ी रही और