महापौर पद पर प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस करायेगी सर्वे, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बोले- हमारी तैयारी पूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगम चुनाव का काउंटडाउन जारी है। सबकुछ ठीक रहा, तो इसी महीने आचार संहिता लागू हो जायेगी। इधर चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजननीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है।आज कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक में चुनाव की रणनीति तैयार की गयी।
बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मेयर की टिकट देने के लिए कांग्रेस पार्टी सर्वे कराएगी। सर्वे के आधार पर ही प्रत्याशी का चयन किया जायेगा।हालांकि बैज ने ये भी कहा कि प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की जायेगी।
प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी चर्चा की जायेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पूरी मजबूती के साथ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।