Special Story

सुप्रिया सुले और नाना पटोले से जुड़े बिटकॉइन मामले में ED की छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, हिरासत में गौरव मेहता

सुप्रिया सुले और नाना पटोले से जुड़े बिटकॉइन मामले में ED की छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, हिरासत में गौरव मेहता

ShivNov 20, 20241 min read

रायपुर। महाराष्ट्र के बहुचर्चित बिटकॉइन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने…

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा – गर्मी में धान बोने वाले किसानों पर कार्रवाई की बात झूठी

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा – गर्मी में धान बोने वाले किसानों पर कार्रवाई की बात झूठी

ShivNov 20, 20242 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ में रबी सीजन में धान बोआई पर सियासत…

डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी : मंत्री लखन लाल देवांगन

डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी : मंत्री लखन लाल देवांगन

ShivNov 20, 20242 min read

रायपुर। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कल…

November 20, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस में भाजपा पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस में भाजपा पर साधा निशाना

रायपुर। राजधानी में लगातार अपराध बढ़ रहे. बीते 24 घंटे में तीन हत्याएं हुई है. बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, भाजपा ने रायपुर को अपराध का गढ़ बना दिया है. महिला-बहनें शहर में सुरक्षित नहीं है. अपराधी अपराध करते हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते हैं. इतनी हिम्मत कहां से आ रही है, कोई ना कोई संरक्षण दे रहा होगा. वहीं भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा है कि जो कानून को हाथ में लेगा उसे उसी की भाषा में जवाब मिलेगा. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

CGPSC मामले में टामन सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में विकास उपाध्याय ने कहा, CSR मद से 45 लाख रुपए NGO में भेजने का जिक्र प्रेस नोट में हुआ है. जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, भाजपा 15 साल में 14 सीट पर सिमट कर रह गए थे. अगर किसी ने गलती की है तो उसको सजा मिलनी चाहिए. कार्रवाई होनी चाहिए. किन परिस्थितियों में किस व्यवस्था में पैसा डाला गया, उसकी पूरी जांच होनी चाहिए. अगर कोई गलत काम हुआ है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जानबूझकर राइस मिलरों का पेमेंट नहीं कर रही सरकार

धान खरीदी के बीच में राइस मिलर्स असहयोग आंदोलन कर रहे. इस पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, पिछले 5 साल में राइस मिलों को इतना फायदा पहुंचा कि कई राइस मील खुल गए. बीजेपी की नीति और सोच किसानों को परेशान करने वाली है. जब राइस मिल वाला परेशान होगा तो किसान भी परेशान होगा. पिछले 5 साल राइस मिल वालों को इतनी पर्याप्त मात्रा में धान मिलता था कि वह उसका मिलिंग करते थे. बीजेपी की सोची समझी साजिश है. सरकार जानबूझकर उनका पेमेंट नहीं कर रही है.

संदेह होगा तो सवाल तो उठेगा : उपाध्याय

मुख्यमंत्री के EVM वाले बयान पर विकास उपाध्याय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, EVM पर सवालिया निशान पूरे देश में है. अभी जो रीसेंट में चुनाव हुआ था पूरे देश का सबसे बड़ा चुनाव हुआ था. उस पर भी लोगों ने सवाल उठाया. जहां संदेह होगा वहां पर लोग कहेंगे. मशीन को लेकर लोगों में संदेह है. सामान्य आदमी से आप पूछोगे तो मशीन पर संदेह की बात करेगा. अगर संदेह होगा तो कुछ ना कुछ गड़बड़ी जरूर होगी.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : राजेश मूणत

राजधानी में लगातार हो रहे अपराध को लेकर विधायक राजेश मूणत ने कहा है कि पुलिस के जूते का वजन दिखना चाहिए. साय सरकार का सख्त आदेश है. कोई भी कानून को हाथ में लेगा उसको उसी भाषा में जवाब मिलेगा. यदि कोई नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो साक्ष्य प्रस्तुत कीजिए, उनके खिलाफ शासन सख्त कार्रवाई करेगा।