Special Story

भीषण गर्मी की वजह से बदला स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का समय, अब 25 अप्रैल से होगा शुरू…

भीषण गर्मी की वजह से बदला स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का समय, अब 25 अप्रैल से होगा शुरू…

ShivApr 22, 20251 min read

रायपुर। गर्मी की तपीश ने आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग को ग्रीष्मकालीन…

April 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान, कहा- देश में झूठ बोलने का ट्रेंड चल रहा, इसलिए

रायपुर।  आजकल देश में झूठ बोलने का ट्रेंड चल पड़ा है. जोर-जोर से झूठ बोला जा रहा है, इसलिए अब सच बोलने के लिए भी उतनी ही जोर से हुंकार भरने की ज़रूरत है. यह बात नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का पक्ष रखने रायपुर पहुंची पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कही.

रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ता की जा रही हैं, जिससे सच को जनता के सामने रखा जा सके. 

सुप्रिया श्रीनेत ने चर्चा के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घंटे औसतन पांच नाबालिगों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय है. वहीं साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि यह भाजपा नेताओं का आपसी मामला हो सकता है, लेकिन इसका असर साफ तौर पर प्रशासनिक व्यवस्था पर दिखाई दे रहा है, जो पूरी तरह ठप नजर आ रही है.