कांग्रेस प्रवक्ता मनी वैष्णव ने कहा – भाजपा नेताओं के संपर्क में है राधिका खेड़ा, कांग्रेस पार्टी को कर रही बदनाम
बिलासपुर- कांग्रेस प्रवक्ता मनी वैष्णव ने कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा पर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, राधिका भाजपा नेताओं के संपर्क में है. उन्हें बीजेपी में जाने का ऑफर दिया गया था. वह जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकती है.
मनी वैष्णव ने कहा, कुछ दिनों पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर दिल्ली के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं. राधिका खेड़ा अरविंद सिंह लवली के कांटेक्ट में है.