कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज : कहा-56 इंच का सीना है तो अपना 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाएं, मंगलसूत्र पर राजनीति ओछी हरकत
रायपुर। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ में रुकना हमारे लिए अच्छी बात है कि वह डरे हुए है। यह बहुत ओंछी बात है कि एक प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में झूठ बोले इससे ओछी हरकत आज तक किसी ने नहीं किया है।
इंदिरा गांधी ने सेना को दिए थे गहने- रंजीत
वो क्या हम महिलाओं को हेय दृष्टि से देखते है। लेकिन जिस तरह की बात उन्होंने मंगलसूत्र के लिए की है वो सही नहीं है। हम उस देश के महिला है जहां इंदिरा गांधी ने अपने सारे गहने सेना को दे दिए थे। हम अपने 55 साल का रिपोर्ट कार्ड लेके घूम रहे है। अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वे अपना रिपोर्ट कार्ड लेके सामने आए। हिम्मत है तो महंगाई बढ़ी है उसका जवाब दीजिए।
रंजीत रंजन ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज
रंजीत रंजन का प्रधानमंत्री को चैलेंज दिया है उन्होंने कहा कि रंजीत रंजन ने कहा ,आपको चैलेंज करती हूं। यदि प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है तो अपना दस सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाईए।
मुझे पीएम पर तरस आता है- रंजीत
प्रधानमंत्री के बयान,कांग्रेस के डी एन ए में वोट बैंक के तुष्टिकरण की राजनीति है इस बयान पर पलटवार करते हुए रंजीत रंजन ने कहा मुझे तरस आता है आपके प्रधानमंत्री पर,वो दस साल में यह नहीं पूछ पाते हैं की आपको नौकरी मिल गई क्या? वो पिछले दस सालों से कांग्रेस के डी एन ए को कोस रहे, पूरा देश भाजपा के तुष्टिकरण से संतुष्ट नहीं है। हम सबको हक मिले ,सबको न्याय मिले उसके तुष्टिकरण की बात कर रहे।
अपना रिपोर्ट कार्ड दे बीजेपी
इंडिया गठबंधन चाहता हैं कि बीजेपी 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए, बीजेपी में हिम्मत थी तो 2 करोड़ रोजगार क्यों नहीं दिया? नोटबंदी क्यों किया गया? एमएसपी एक किश्तों में क्यों नहीं दे रहे हैं? हमने लोगों को गारंटी दिया है हममें हिम्मत है मजदूर, महिलाओं, स्वास्थ्य, गैस सिलेंडर के लिए जो कहा है वह किया है।
कांग्रेस आएगी तो पूरे देश में आंगनबाड़ी की महिलाओं का मानदेय डबल करेगी, भाजपा ने 30 लाख की सरकारी रिक्त नौकरियों को नहीं भरा है हम नौकरी देंगे।