Special Story

छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

ShivDec 26, 20242 min read

रायपुर।     हमारी सरकार लगातार लोगों की सुख-समृद्धि के लिए…

December 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार पर साधा निशाना…

बिलासपुर।    कांग्रेस ने आज प्रदेश के सभी ब्लॉक में धान खरीदी में किसानों की परेशानियों को लेकर धरना दिया. पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर सभी मुख्य शहरों में कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन कर स्थानीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और महापौर रामशरण यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साय सरकार की किसान विरोधी नीतियों और वादा खिलाफी पर अपने विचार रखे.

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा, कि साय सरकार के वादे के गुब्बारे एक साल में ही फट गए, 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये की दर से खरीदी के नाम पर किसानों को लुभाया गया. आज किसान अनियमितताओं के बीच धान बेचने के लिए मजबूर है. खरीदी केंद्र भी किसानों से प्रति कट्टा उगाही कर रहा है. धान पलटने के नाम पर 3 रुपये से लेकर 5 रुपये प्रति कट्टा लिया जा रहा है, इसी प्रकार नमी के नाम पर 1.50 किलो से 2.50 किलो तक अधिक धान तौला जा रहा है.

भाजपा ने इस व्यवस्था को चलाने के लिए आनन-फानन में भाजपा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर एक व्यवस्थित और सामूहिक भ्रष्टाचार कर रही है. साय सरकार 21 क्विंटल के नाम पर मात्र 9 से 14 क्विंटल धान खरीद रही है और पैसा भी एक मुश्त न देकर मात्र 23 सौ रुपये ही दे रही है, शेष राशि मिलेगी कि नहीं, इस पर सन्देह है.

कांग्रेसियों ने कहा, भाजपा का इतिहास रहा वादा करो और पूरा न करो. 2014 में भी रमन सिंह ने 300 बोनस और 2100 प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा किया, सत्ता मिलते ही किसान और वादे भूल गए. साय सरकार भी उसी राह पर चल रही है.