Special Story

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025: कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का किया गठन, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

ShivJan 20, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों…

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

‘संविधान हत्या दिवस’ पर कांग्रेस को आपत्ति, कहा- यह बाबा साहब का अपमान…

रायपुर-  केंद्र द्वारा “संविधान की हत्या” दिवस घोषित करने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस संचार सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने संविधान के साथ हत्या शब्द जोड़कर बाबा साहब का अपमान किया है. संविधान को खत्म करने और बदलने की साजिश बीजेपी कर रही है. भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं देकर देश की जनता ने संविधान को बचा लिया.

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने साय मंत्रिमंडल के अयोध्या दर्शन की तुलना कालनेमी से की है. उन्होंने कहा कि यह कालनेमी के समान भक्ति हैं. भाजपा का प्रोपोगेंडा है. भाजपा सरकार बने 6 माह हो गए, लेकिन अब तक चंदखुरी नहीं गए.
भाजपा सरकार ने राम वन गमन परिपथ का काम रोक दिया.

रामविचार नेताम के कांग्रेस में जूतमपैजार के आरोप पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रामविचार नेताम भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, मुख्यमंत्री से भी सीनियर हैं, फिर भी उनकी उपेक्षा हो रही है, इससे वे फ्रस्टेट हो गए हैं. उलूल-जुलूल बयानबाजी करना उनकी आदत हो गई है.

वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस सर्वे करवाएगी.

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में 3000 से अधिक वार्ड हैं. स्थानीय स्तर के नेताओं की भूमिका वहां के चयन में महत्वपूर्ण रहेगी. उनकी अनुशंसा पर ही प्रत्याशी चयनित होंगे. प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, लेकिन नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निचले स्तर के नेताओं को निर्देशित कर दिया गया है.