Special Story

अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश निरस्त होने पर मृत ASI का पुत्र अनुकम्पा नियुक्ति का पात्र, हाई कोर्ट का आदेश…

अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश निरस्त होने पर मृत ASI का पुत्र अनुकम्पा नियुक्ति का पात्र, हाई कोर्ट का आदेश…

ShivJan 18, 20252 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश के निरस्त होने…

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, महंगाई भत्ता बढ़ाने समेत ये हैं प्रमुख मांगें

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, महंगाई भत्ता बढ़ाने समेत ये हैं प्रमुख मांगें

ShivJan 18, 20252 min read

रायपुर।     छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री…

नई पुनर्वास नीति का असर: 10 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेण्डर

नई पुनर्वास नीति का असर: 10 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेण्डर

ShivJan 18, 20252 min read

कवर्धा।    छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नई नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास…

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भाजपा सरकार पर बरसीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा, कहा – मोदी 10 साल के काम पर वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने का कर रहे काम

रायपुर- एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी बौखला गए हैं, जुबान लड़खड़ा रही है. घबराहट में बहुत उत्तेजित हो रहे हैं. बात-बात पर उत्तेजित हो रहे हैं. यह हाल अमित शाह साहब का भी है, नड्डाजी का भी है. बाड़मेर हो, राजस्थान में अन्य जगह हो, छत्तीसगढ़ हो, मध्यप्रदेश हो, हरियाणा हो, अलग अलग प्रदेशों में कर्नाटक हो, जिस तरीके से जनसैलाब कांग्रेस की रैली में आ रहा है, खड़गे जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की रैली में आ रहा है, उससे उनकी बौखलाहट बढ़ती जा रही है.

राधिका ने कहा, ज़ुबान के बाद हाथ भी कांप रहे हैं. आप ध्यान से देखिएगा मोदी को तो ये सिर्फ उनकी उम्र का असर नहीं है. जिस वजह से हाथ कांप रहे हैं, हार के डर और घबराहट से कांप रहे हैं और उनकी घबराहट को देखकर नड्डा साहब और अमित शाह भी घबरा रहे हैं और इसीलिए उनकी भाषा भी और अमर्यादित होती जा रही है और एक के बाद एक झूठों का जंजाल बुनने का ये काम कर रहे हैं. उन तीनों के भाषण में चीख और चिल्लाहट है. और पिछले 3-4 दिन में आपने देखा किस तरीके से तीनों के तीनों मोदी, शाह साहब, नड्डा जी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. लगातार और एक के बाद नए नए झूठ बोलने का काम यहां से कर रहे हैं और सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए नहीं, पूरे देश के लिए.

खेड़ा ने कहा, मोदी छत्तीसगढ़ आते हैं. छत्तीसगढ़ आके अपने 10 सालों का हिसाब किताब नहीं देते, 10 साल के कार्य पर एक वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता, हिंदू-मुसलमान, नफरत फैलाने का काम करते हैं. आज बार-बार तीनों को यह याद आ रहा है कि छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है. बार-बार हर स्पीच इन तीनों की तीन सभाएं मोदी की दो सभा नड्डा साहब की एक शाह साहब की एक में बार बार रामलला याद आ रहे हैं. रामलला का नैनिहाल छत्तीसगढ़ को बता रहे हैं. वो ननिहाल जब इनका 15 साल शासन था भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ में तो रायपुर से महज 20km की दूरी पर चंदखुरी में जो कौशल्या माता का मंदिर है, उनका मायका है, उस मंदिर तक को इनके पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं कि ये कौशल्या माता का मायका ही नहीं था. वहां पे मंदिर में एक ईंट भी लगाने का काम 15 साल में भाजपा ने नहीं किया.

राधिका ने कहा, राम वन गमन पथ का काम करने का एक ईंट लगाने का काम नहीं किया.
लगातार सिर्फ भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है. चंदखुरी में नड्डा साहब ने सभा कर ली, कौशल्या माता के मंदिर के दर्शन किए, उम्मीद करती हूं दर्शन अच्छे और खुशी से दर्शन करके हुए होंगे. उन्होंने देखा होगा किस तरीके से भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता के मायके को दोबारा से सजाने का काम किया. किस तरीके से वो मंदिर में भव्य राम जी की मूर्ति स्थापित की और पता चला होगा कि कांग्रेस की सरकार किस तरीके से अपने भांजे राम आप सब जानते हैं कि राम जी छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. किस तरीके से अपने भांजे राम का ननिहाल को संवारने का काम किया है.

उन्होंने कहा, शिवरीनारायण में हम पूजा करते हैं, वहां की खासियत यह है कि वहां पे स्वयं प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के झूठे बेर खाये थे. भारतीय जनता पार्टी तो उस बात को नाकारती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जहां राम जी ने अपने 14 साल के वनवास का सबसे अधिक समय बिताया वो पूरा सर्किट, राम वन गमन पथ बनाने का काम किया, जिसको भाजपा लगातार नकारते रहे हैं. भाजपा का इतना दुस्साहस की राम जी के अस्तित्व को, उनके ननिहाल को वो जिस पथ पर चल के गए हैं यहां से उनको तक लड़का राजा रहा है. दुस्साहस देखिए और कह रहे हैं कि यहां पे कुछ नहीं है और कितने लाखों, करोड़ों छत्तीसगढियों की आस्था उसमें और पीढ़ी दर पीढ़ी है. बात आती है आई है, चाहे सीता जी की चौकी हो, चाहे उदयपुर का मंदिर हो, शिवरीनारायण हो, कौशल्या माता का मंदिर हो, पीढ़ियों से हम एक सुनते आ रहे हैं, लेकिन क्या करती है? भारतीय जनता पार्टी बार बार नकार देती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, बात-बात पर राम जी के नाम पे इनको राजनीति करनी बंद कर देनी चाहिए. राम जी हमारे अराध्य हैं. हम ना वोट के लिए हम इस्तेमाल करते हैं, ना राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं, वो हमारे पूजनीय हैं. हम उनकी पूजा करते हैं, इस्तेमाल कर नहीं करते. वोट और राजनीति के लिए इससे बड़ा पाप मोदी शाह साहब और नड्डाजी नहीं कर सकते हैं. मोदी ने महासमुंद में और शाह साहब ने कांकेर में कहा कि नॉर्थ ईस्ट शांत हो गया है, नक्सलवाद यहां पे पूरे देश में खत्म हो गया है, छत्तीसगढ़ में भी खत्म होने की कगार में है और ये भी कहा कि आतंकवाद खत्म हो चुका है.

राधिका खेड़ा ने कहा, मैं मोदी से पूछना चाहती हूं कि ये तो हमने सुना था कि वो बहुत महंगा मशरूम खाते हैं, लेकिन क्या वो जब रोज़ सुबह घर से निकलते हैं तो झूठ बोलने की गोलियां खाकर निकलते हैं? और जब चुनाव आते हैं उनका ओवर्डोस लेते हैं क्या? क्योंकि कौन सी शांति की बात कर रहे हैं? मणिपुर जल रहा है, लगातार दो सालों से मणिपुर चल रहा है, लेकिन मोदी आज तक वहाँ नहीं गए. बेटियों को वहाँ पे निर्वस्त्र चलाया जाता है, वीडियो बनाया जाता है, लेकिन मोदी आज तक नहीं गए. असम को देखिए, असम की बात करते हैं. इनकी सरकार 2016 से है. 2017 में इन्हीं का एक बड़ा नेता पकड़ा गया जिसका नाम निरंजन होजाई है, जिसने 1000 करोड़ रुपए और ये मेरे आंकड़े नहीं, उसको लाइफ इम्प्रिसोंमेंट दिया है, क्योंकि 1000 करोड़ रुपए उसने आतंकवादी संगठनों को पैसा दिया, उनके लिए फंड इकट्ठा किया. ये बात कर रहे हैं कि नॉर्थ ईस्ट में शांति हैं? लद्दाख में तक शांति नहीं है.

खेड़ा ने कहा, लद्दाख तक आंदोलन ग्रस्त है और जम्मू कश्मीर में तो 370 हटने के बाद से हमारे कश्मीरी पंडित आज भी कह रहे हैं कि इससे बुरे हालात हमने कभी नहीं देखे. टेररिज़म आज भी वहाँ पे है और टेररिज़म में तो इनके खुद के लोग लिप्त हैं. डेढ़ साल पहले ये सबके सामने खबर है, ये ऑन रेकोर्ड है कि जम्मू कश्मीर में दो मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट में से जो एक टेररिस्ट था वो भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया का हेड है, उसका नाम तालिब हुसैन है. इनके लोग तो हमेशा या तो आतंकवाद फैलातें हैं या आतंकवादी संगठनों को पैसा देते हैं. 300 kg RDX इस देश में कहाँ से आया? आज तक उसकी इन्क्वाइरी नहीं हुई. आप आईएसआई को हमारे एयर बेस पे ले आये. सब कुछ इन्हीं के कार्यकाल में हुआ है और ये कहते हैं कि शांति है, पता नहीं कहाँ पे इनको शांति दिखाई दे रही है. ये कौन सी शांति की बात कर रहे हैं? लगातार हमारे देश का एक हिस्सा जल रहा है नॉर्थ ईस्ट का, लेकिन मोदी वहाँ नहीं जाते हैं और छत्तीसगढ़ की बात करते हैं. ये बार बार कहते हैं कि हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे और जबकि सच्चाई यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य जब बना तब नक्सलवाद सिर्फ़ तीन ब्लॉक तक सीमित था.

उन्होंने कहा, जब भाजपा की सरकार 15 साल थी तो उनकी सरकार में नक्सली 11 जिलों में आ गया. ये बार बार कहते हैं कि नक्सलवाद की वजह से स्कूल नहीं चलेंगे, स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होंगी. सड़क नहीं बन पाएगी, जबकि हकीकत ये है कि बस्तर में सारे स्कूल बंद करने का काम रमन सिंह की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया. 
5 साल में जब हमारी सरकार रही तो अमन और शांति की कोशिश हमने करी. नक्सलवाद खत्म करने की हमने कोशिश करी. भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में तो हमने देखा कि इस तरीके से झीरम घाटी कांड हुआ, जिसके बारे में बच्चा बच्चा जानता है. तो ये किस तरीके से बढ़ावा दे रहे हैं, जिसकी आज तक वो इन्क्वाइरी नहीं होने देते? जब यहाँ पे सरकार थी, उनकी तब नहीं हुई. जब इनकी केंद्र में सरकार थी तब उसकी इन्क्वाइरी रोक दी गई. हमने यहाँ अपनी सरकार के दौरान कितनी चिट्ठियां लिखीं, कितनी कोशिश करी, लेकिन केंद्र ने अपने हाथ में इन्क्वाइरी लेके वो इन्क्वाइरी नहीं होने दी. किसको बचाया जा रहा है?

उन्होंने कहा, स्कूल हमने तो अपनी सरकार में पिछले 5 साल में बस्तर में सभी स्कूलों को खोलने का काम किया। मलेरिया से बस्तर में लड़ाई लड़ी। अनीमिया से बस्तर में लड़ाई लड़ी, स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की कोशिश करि दाई-दीदी क्लिनिक, सड़कें बनाई। हमने सब कुछ नक्सल प्रभावित एरिया में काम करने का काम किया। नक्सलवाद कम हुआ, सबसे ज्यादा सरेंडर भी हमने हमारी सरकार में देखें और ये बात कर रहे हैं कि वो नक्सलवाद खत्म कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए भाजपा को झूठ परोसने के लिए। फिर ये बार बार इल्ज़ाम लगाते हैं कि कांग्रेस ने महामहिम जो देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं उनका अपमान किया। जबकि खुद मोदी नए नए रिकॉर्ड बनाते हैं, हर बार हमारी महामहिम का अपमान करने के लिए चाहे हमारे नए संसद भवन के उद्घाटन से दूर रखना हो, चाहे नए राम मंदिर की मूर्ति स्थापना से दूर रखना हो, चाहे जब मोदी जी को महामहिम के सम्मान में खड़ा होना चाहिए था में जब आडवाणी जी को भारत रत्न दिया जा रहा था, तब मोदी बैठ के ठहाके मार रहे थे तो लगातार हमारी आदिवासी महिला प्रथम प्रेसिडेंट का अपमान करने के लिए तो नए नए रिकॉर्ड मोदी ने स्वयं कायम कर रखे हैं।

खेड़ा ने कहा, मोदी बात करते हैं कि वो आदिवासियों के साथ खड़े हैं, शर्म आनी चाहिए, आदिवासियों के साथ खड़े होते तो हसदेव जंगल जब काट रहे थे तो मोदी क्या कर रहे थे? अपने एक साथी के लिए पूरा हसदेव का जंगल काट दिया। नये मुख्यमंत्री ने शपथ तक नहीं ली थी और हमारे हसदेव के 18,000 से ज्यादा पेड़ काट दिए गए और इनके मुख्यमंत्री राजस्थान के कहते है कि देखिये हमारी सरकार बनते ही हमने छत्तीसगढ़ के सारे पेड़ कटवा दिए ताकि यहाँ पर बिजली आये।
जल, जंगल, जमीन की बातें करते हैं और जल, जंगल, जमीन को एक अड़ानी को बेचने के लिए उत्सुक प्रधानमंत्री यहाँ की जल, जंगल, जमीन को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। हसदेव के पेड़ काटने से सिर्फ हसदेव को असर नहीं पड़ रहा है। जो 3,00,000 पेड़ और कटेंगे और अभी भी जो कटे है उसकी वजह से जांजगीर में तक पानी पहुंचने की तकलीफ हो रही है। वहाँ पे भी पानी की कमी हो रही है। वो जांजगीर जो प्रधानमंत्री अपने ट्वीट में और फेसबुक पे जांजगीर चंपा लिखते हैं, उनको जगह का नाम तक नहीं पता और वो छत्तीसगढ़ के बारे में बात करने आते हैं।

उन्होंने कहा, तीन महीने पहले मोदी वादा करके गए थे की ₹500 का सिलिंडर दिया जायेगा। वो आज तक एक भी घर में नहीं पहुंचा। पांच किलो मुफ़्त चावल की बात करते हैं जो छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार यहाँ की जनता को दे रही थी, एक आदमी के परिवार को 10 किलो चावल मिलता था जो इन्होंने तीन महीने में घटाकर 5kg कर दिया है। दो जनों के परिवार को 20kg मिलता था और वो भी घटाकर 10kg कर दिया। तीन जनों के परिवार को 35kg मिलता था जो 15kg हो गया है। चार जनों को 35kg मिलता था। वो भी 20kg किलो हो गया और पांच जनों को जो 35 मिलता था वो 25 किलो हो गया। सीधा आधा, महंगाई बढ़ा दी, सिलिंडर ₹500 का नहीं दिया। महतारी वंदन योजना की बड़ी बड़ी हांकते हैं, कहते हैं हमने 80,00,000 महिलाओं को दे दिया। सिर्फ 30% महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिला है। 70% महिलाएं छत्तीसगढ़ की आज भी पहली किस्त का इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा, जब पांच साल हमारी छत्तीसगढ़ में सरकार थी तो केंद्र की मोदी सरकार ने यहाँ का GST नहीं दिया। 40 से 50,000 करोड़ अभी भी केंद्र का यहाँ पे बकाया है और जब डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की यहाँ देश में सरकार थी तो हमने कभी भी सौतेला व्यवहार राम जी के ननिहाल के साथ नहीं किया और कभी ऐसा नहीं किया कि हमारी सरकार अगर किसी प्रदेश में नहीं है तो हम वहाँ पे काम नहीं करेंगे। ये लगातार जहाँ जहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं होती वहाँ पे सौतेला व्यवहार करने का काम करते हैं।