बलौदाबाजार आगजनी में बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैद नेताओं से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता, लगाए गंभीर आरोप
बिलासपुर। बलौदाबाजार आगजनी मामले में बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने कांग्रेस जांच समिति के सदस्य पहुंचे. मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेताओं पर जेल के भीतर दबाव बनाया जा रहा है. रासुका लगाने और परिजनों को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. कोरे कागज में दस्तख़त कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार में भाजपा नेताओं ने घटना कराई है.
बलौदाबाजार आगजनी मामले में बिलासपुर सेंट्रल जेल में 25 से अधिक कांग्रेस नेता कैद हैं. इनसे मुलाकात करने के लिए केंद्रीय जेल पहुंचे नेताओं में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व डॉ. मंत्री शिव डहरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमचन्द जायसी, प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवा देवांगन, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी और पूर्व विधायक शैलेश पांडेय शामिल थे.