Special Story

PCC सचिव सिधांशु मिश्रा गिरफ्तार

PCC सचिव सिधांशु मिश्रा गिरफ्तार

ShivMar 10, 20251 min read

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ में आज सुबह से पूर्व सीएम भूपेश बघेल…

शार्क टैंक में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली ईशा को कलेक्टर ने किया सम्मानित

शार्क टैंक में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली ईशा को कलेक्टर ने किया सम्मानित

ShivMar 10, 20252 min read

धमतरी। धमतरी जैसे छोटे शहर से सफल स्टार्टअप शुरू कर अपने…

March 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने पूर्व CM के घर ED छापे को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार, कहा- यह BJP का राजनीतिक प्रतिशोध…

रायपुर।  भूपेश बघेल के घर ED छापे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के यहां ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है. भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित ढर्रा बन चुका है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को कुचलने और धमकाने वाली राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है, जो लोकतंत्र के लिए भी खतरा साबित हो रही है. कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार है.

बता दें,  छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर छापेमारी की है. इसके अलावा जांच एजेंसी ने कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही वे ईडी के रडार पर थे.