कांग्रेस ने की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, लखमा बोले – भाजपाई हमारे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे, कार्रवाई नहीं हुई तो देंगे धरना
रायपुर। कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बताया, राजनांदगांव में हितग्राहियों को राशन दुकान में एक थैला दिया जा रहा है. थैला में प्रधानमंत्री का फ़ोटो छपा हुआ है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.
लखमा ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है. BJP में ज्वाइन करने दबाव बनाया जा रहा, इसकी शिकायत हमने आज की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा, अगर मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे धरना प्रदर्शन करेंगे.