Special Story

तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर भालू ने किया हमला, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, अस्पताल में इलाज जारी

तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर भालू ने किया हमला, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, अस्पताल में इलाज जारी

ShivMay 16, 20252 min read

खैरागढ़।    बनबोड गांव में शुक्रवार को तेंदूपत्ता तोड़ने गए…

रायपुर के यात्री भी फ्लाइट में भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, इस एयरलाइन ने शुरू की सुविधा…

रायपुर के यात्री भी फ्लाइट में भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, इस एयरलाइन ने शुरू की सुविधा…

ShivMay 16, 20252 min read

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया…

May 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

विधायक के एक साल पूरे, क्षेत्रवासियों ने मनाया विजय दिवस : विजय शर्मा ने कहा – विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा कवर्धा

कवर्धा।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज ही के दिन पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को करारी शिकस्त देकर कवर्धा के विधायक बने थे. आज कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश की खुशहाली के लिए खेड़ापति हनुमान मंदिर और भोरमदेव मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. वहीं शाम को भगवा चौक में भगवा ध्वज की पूजा अर्चना कर विजय दिवस उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी भक्ति और देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए नजर आए.

कवर्धा विधायक बनने के एक साल पूरा होने पर विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा के मुक्ति संग्राम का दिन आज है. आज ही के दिन कवर्धा में भय और आतंक से मुक्ति मिली थी. ये मुक्ति कवर्धा के जवानों, किसानों और माताओं बहनों समेत सभी कवर्धा वासियों ने मिलकर दी. उन्होंने कहा कि एक साल में कवर्धा लगातार विकास कार्यों की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वहीं नक्सलवाद को लेकर भी मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने समेत तमात बातें की.

किसानों और ग्रामीण समुदाय की सेवा को प्राथमिकता देने के निर्देश

कवर्धा विधानसभा के सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त मनोनीत अध्यक्षों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भव्य स्वागत किया. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नवनियुक्त मनोनीत अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम कवर्धा पहुंचने पर नवनियुक्त मनोनीत अध्यक्षों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खुमरी पहनाकर और खेती किसानी के प्रतीक नांगर व लाठी भेंटकर स्वागत किया.

उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. नए अध्यक्ष अपने कार्यकाल में किसानों और ग्रामीण समुदायों के कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे. नवनियुक्त अध्यक्षों का सबसे बड़ा कर्तव्य यह है कि वे किसानों और ग्रामीण समुदाय की सेवा को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण विकास का आधार है और इनका प्रभावी संचालन ही क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

किसानों की शिकायतों का त्वरित समाधान करें

विजय शर्मा ने कहा कि किसानों को जिन भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनकी शिकायतें सुनकर त्वरित समाधान करने का प्रयास करें. राज्य सरकार किसानों के विकास और उनकी आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है. राज्य में लगभग 32 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है. विपणन वर्ष 2023-24 में 24.75 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य 144.92 लाख मीट्रिक टन धान बेचा और किसानों को 31,913 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. उन्होंने बताया कि कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 12 जनवरी 2024 को 24 लाख 75 हजार किसानों को धान के मूल्य की अंतर राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए का भी भुगतान किया गया. छत्तीसगढ़ देश का एकलौता राज्य है, जहां किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य मिल रहा है.

मेडिकल कॉलेज, लोहारा क्षेत्र में जलाशय का जल्द होगा निर्माण

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कवर्धा क्षेत्र का लगातार विकास किया जा रहा है. चौक चौराहों सहित अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है. मेडिकल कॉलेज का जल्द ही भूमिपूजन किया जाएगा. किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए लोहारा क्षेत्र में जलाशय, नहर निर्माण का कार्य जल्द की किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले सभी दिव्यांगजनों को मोटर साइकिल देने का लक्ष्य है. अभी तक 30 दिव्यांगजानों को मोटर साइकिल प्रदान किया जा चुका है. उपमुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यक्षों से कहा कि वे अपने कार्यकाल में किसानों और ग्रामीण समुदाय के कल्याण के लिए समर्पित रहें. समितियों का उद्देश्य केवल सहकारी गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है.