कलेक्टर ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक, कार्यों में प्रगति नहीं मिलने पर जताई नाराज़गी, अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी
रायपुर। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों में प्रगति नहीं मिलने पर नाराज़गी जताते हुए धरसींवा जनपद के सीईओ, धरसींवा पीओ (मनरेगा) संविदा और जिले में कार्यरत पांच तकनीकी सहायकों को शो-कॉज़ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई अन्य विकास कार्यों में धीमी प्रगति मिलने पर सख़्ती दिखाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया और लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। कलेक्टर ने खारून नदी में जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए एसटीपी सिस्टम लगाने और जलसंरक्षण की दिशा में नदी के किनारे वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया है। मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी मजदूरी का भुगतान भी समय-सीमा के भीतर करने के लिए कहा है।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जल-जीवन मिशन के तहत सोकपीट के कार्यों, मुर्गी और बकरी शेड निर्माण, खेल मैदान एवं किचन शेड निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों, ओडीएफ, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समेत विभिन्न कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बैठक में हर सप्ताह कार्य प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।