Special Story

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

ShivDec 27, 20241 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोले जाएंगे. इसके…

December 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

एक्शन मोड में कलेक्टर : ग्रामीणों को आश्वस्त कर की जांच टीम गठित, अनिमेष इस्पात स्पंज आयरन प्लांट पहुंचे अधिकारी

बलौदाबाजार- जिले के ग्राम खजुरी में स्थापित हो रहे अनिमेष इस्पात स्पंज आयरन लिमिटेड का ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा यहां अगर प्लांट खुला तो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी. इस मामले की जानकारी जैस ही कलेक्टर को लगी तो उन्होंने ने तत्काल एक टीम गठित कर जांच की बात कही. प्रशासन की बात मानकर ग्रामीणों ने शतप्रतिशत मतदान करने की बात कही थी. वहीं आज कलेक्टर के निर्देश पर जांच टीम ग्राम खजुरी स्थित कंपनी पहुंची और जांच प्रारंभ कर दिया है. कंपनी से आवश्यक दस्तावेज ले लिये गए हैं और निर्माणधीन स्थल का निरीक्षण भी किया गया।

इस टीम में उद्योग विभाग, पर्यावरण विभाग, खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं. जो तत्काल कंपनी पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दिया है. टीम एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर को अपना रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद प्रशासन निर्णय करेगा. वहीं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटिल ने बताया कि टीम आई थी. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जो भी दस्तावेज उन्होंने मांगा हमने दिया है. आगे जो भी शासन का निर्णय होगा उसके अनुसार कार्य किया जायेगा.