सीएम के सचिव दयानंद ने संभाला कमान, आग बुझाने में लगी है 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां, अब स्थिति नियंत्रण में
रायपुर। गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में लगी आग अब नियंत्रण की स्थिति में पहुंच गया है. बिजली विभाग प्रमुख और मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद मौके पर पहुंचकर कमान संभाल रहे हैं. पी दयानंद ने कहा, नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति काे कोई नुकसान नहीं हुआ है. अब आग लगभग नियंत्रण की स्थिति में है.
बता दें कि नेफ़्रो से एक, बीएसपी से, ज़िले की सभी दमकल गाड़ियां इस तरह 30 से ज़्यादा दमकल की गाड़िया आग बुझाने में लगी है. पानी सप्लाई नहीं होने से आधे से अधिक दमकल गाड़ियां खड़ी है. वहीं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बस्ती और आग के बीच एयरपोर्ट दमकल टीम तैनात हैं. पानी सप्लाई नहीं होने के कारण आग बुझाने में देरी हो रही. पानी सप्लाई मिल जाने से आधे घंटे में आग कंट्रोल करने का दावा किया जा रहा. एयरपोर्ट दमकल टीम के सुपरवाइजर ने कहा, अब गाड़ी से एक इंच आगे आग नहीं बढ़ेगा.
विधायक राजेश मूणत ने कहा, आग लगने की सूचना के बाद दोपहर 2 बजे से यही हुँ. आबादी क्षेत्र में आग लगी है. निगम प्रशासन की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. गर्मी का तापमान तेज है. इसके कारण आग लगी है. भविष्य में इन चीजों को दूरुस्थ कराया जाएगा. भगवान की दया से कोई अनहोनी नहीं हुई है.
कलेक्टर हुए चोटिल, मौके पर हुआ प्राथमिक इलाज
रेस्क्यू के दौरान रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को चोट लगी है. जूता से पार कर नुकीला लोहा उनके पैर में गड़ गया है. मौक पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार किया.