सीएम साय ने किया रोड शो, उमड़ी हज़ारो लोगों की भीड़
रायपुर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया, और इसके साथ ही अंतिम चरण की गहमागहमी भी समाप्त हुई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मैदान में उतरे। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरूण साव ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ भव्य रोड शो किया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ शामिल हुई। रोड शो का शुभारंभ जयस्तंभ चौक से हुआ और यह विभिन्न इलाकों से होते हुए कटोरा तालाब तक पहुंचा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने नेताओं का अभिवादन किया, जबकि समर्थक भाजपा के पक्ष में नारे लगाते हुए चल रहे थे। रोड शो में सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल रहे, जिससे यह शो और भी भव्य हो गया।
दूसरी ओर, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में जुटे और जनता से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। कांग्रेस ने आखिरी दिन रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, जिसके कारण पार्टी ने घर-घर जनसंपर्क का सहारा लिया।
13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा के 2 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और प्रशासन ने सभी प्रबंध सुनिश्चित कर दिए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके। दोनों पार्टियों के अंतिम चरण के इस प्रचार ने चुनावी माहौल को गरमाया और जनता में इस चुनाव को लेकर गहरी रुचि पैदा की है। रोड शो और जनसंपर्क के माध्यम से भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ताकत और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया, जिससे आगामी चुनाव में कड़ी टक्कर की संभावना है।