‘दुनिया को स्पष्ट संदेश, भारत अब सहन नहीं करेगा ‘ ऑपरेशन सिंदूर पर BJP का पहला बयान

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे पर अपनी पहली आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा(Sambit Patra) ने मीडिया से बातचीत करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सेना और सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने इसे केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और रणनीतिक दृष्टिकोण का प्रतीक भी बताया.
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि वह यहां केवल भाजपा के प्रवक्ता के रूप में नहीं, बल्कि एक गर्वित भारतीय के रूप में उपस्थित हैं. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि एक स्पष्ट, सटीक और निर्णायक संदेश के रूप में प्रस्तुत किया.
पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान भारतीय सेना की क्षमता, तत्परता और राजनीतिक नेतृत्व के दृढ़ निर्णय का प्रतीक है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पानी और खून एक साथ नहीं हो सकते. पाकिस्तान ने इस मामले में काफी सोच-विचार किया, लेकिन वह यह नहीं जान सका कि भारत किस दिन हमला करेगा.
“दुनिया को स्पष्ट संदेश: भारत अब सहन नहीं करेगा”
भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब केवल प्रतिक्रियात्मक देश नहीं रहा, बल्कि अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब आतंकवादी संगठनों और उन्हें समर्थन देने वाले देशों के प्रति नरमी नहीं बरतेगा. यदि सीमा पार से गोलीबारी होती है, तो भारत भी जवाबी कार्रवाई करेगा, और यही अब नया सामान्य है.
सेना के साहस को दी सलामी
संबित पात्रा ने भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, समर्पण और रणनीतिक कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम उन वीरों को सलाम करते हैं जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. उनके प्रयासों के कारण आज पूरा देश गर्व से सिर ऊंचा कर रहा है. उन्होंने सेना की सटीकता और संयम की भी सराहना की, यह बताते हुए कि ऑपरेशन के दौरान केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ. यह भारत की रणनीतिक नैतिकता को भी स्पष्ट करता है.
100 साल तक याद रखा जाएगा ऑपरेशन सिंदूर
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राफेल विमानों की मदद से हमने आतंकवादियों को नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर एक ऐसा मिशन था जिसे आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. इस दौरान हमने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया. जब हमने नूर खान एयरबेस पर हमला किया, तो पाकिस्तान हमारी कार्रवाई का प्रतिरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा सका. यह पहली बार था जब किसी देश ने एक परमाणु संपन्न राष्ट्र के भीतर जाकर उसे नुकसान पहुंचाया, और यह उपलब्धि हमारी सेना ने हासिल की।
इस्लामिक देश भारत के साथ
संबित पात्रा ने कहा कि सभी इस्लामिक देश भारत के समर्थन में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना ने सभी निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना और आतंकियों को मारना शामिल था. हमने ऐसे नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, जहां पहले कोई नहीं पहुंच सका था. सेना ने पहलगाम का प्रतिशोध लिया और बिना किसी नागरिक ठिकाने को नुकसान पहुंचाए, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की.
भारतीय सेना ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के दावों को खारिज किया. सेना ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की नापाक गतिविधियों का करारा जवाब दिया गया, जिसमें 40 पाकिस्तानी जवान और अधिकारी मारे गए. इसके साथ ही, आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें तीन प्रमुख आतंकवादी भी शामिल हैं.
इन तीन आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का यूसुफ अजहर शामिल है, जो मसूद अजहर का साला है और 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता रहा है. यूसुफ अजहर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के प्रशिक्षण केंद्र का प्रमुख था. इसके अलावा, लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ आतंकी अब्दुल मलिक रऊफ भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया, जो भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था. उसकी मौत से लश्कर की संरचना को एक बड़ा झटका लगा है. तीसरे आतंकी मुदस्सर अहमद का नाम है, जो लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य था और आतंकियों की भर्ती तथा प्रशिक्षण में संलग्न था, तथा वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सक्रिय था.