Special Story

मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच हुआ एमओयू

मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच हुआ एमओयू

ShivMar 3, 20253 min read

भोपाल।   राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीसरे…

March 3, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

निकाय चुनाव 2025: सही प्रत्याशी को नहीं मिला टिकट तो शहरवासियों ने बना ली नई पार्टी, नाम रखा ‘दुखी आत्मा पार्टी’

रायपुर। प्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथि का ऐलान हो चुका है और नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच बेमेतरा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, देवकर नगर पंचायत के शहरवासियों ने प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपयुक्त प्रत्याशी का चयन न किए जाने से नाराज होकर एक नई पार्टी बनाई है, जिसका नाम “दुखी आत्मा पार्टी” (DAP) रखा गया है।

बता दें कि पंचायत के लोगों का आरोप है कि प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार वार्डों के उपयुक्त प्रत्याशियों का चयन नहीं किया। इस निराशा के चलते, नगर पंचायत के आक्रोशित नागरिकों ने एक नई पार्टी “दुखी आत्मा पार्टी” का गठन किया, जिसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुरेश सीहोर को चुना गया। सिर्फ इतना ही नहीं पार्टी ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है और बीते मंगलवार को सभी ने बारी-बारी से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

राजनीतिक दलों में खलबली

नई पार्टी के गठन और सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की खबर से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में हड़कंप मच गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में “दुखी आत्मा पार्टी” का असर क्या होता है और क्या यह पार्टी प्रदेश की राजनीति में नया मुकाम हासिल कर पाती है।