निकाय चुनाव 2025 : कई नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में, सीएम साय के समधि को भी मिला टिकट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दंगल शुरू हो गया है. इस चुनाव में परिवारवाद भी दिख रहा है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों में कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधि और स्वास्थ्य मंत्री की बहू भी मैदान में हैं. एक मंत्री के भाई निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री के परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस मेयर के पति पूर्व विधायक और एक पूर्व महापौर की पत्नी चुनावी मैदान में हैं.
सीएम विष्णुदेव साय के समधि टीकाराम कंवर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें धमतरी जिले के क्षेत्र क्रमांक 9 से भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की बहू चंपा जायसवाल नगर पंचायत झगराखांड से अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान हैं. इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता चुनावी मैदान में दम दिखा रहे हैं. सबकी नजरें इन सीटों पर है.
सीएम के समधि की आपत्ति चुनाव अधिकारी ने की खारिज
धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम मरकाम मारागांव के नामांकन पर मुख्यमंत्री के समधि व भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने आपत्ति जताई थी, जिसे रिटर्निंग अधिकारी ने खारिज कर दिया है. आपत्ति थी कि 2005 में गरियाबंद के गांव पथरामोहंदा में सरपंच रहते उत्तम के खिलाफ शासकीय देनदारी है. यह शिकायत 28 जनवरी को सूचना के अधिकार के तहत की थी. इसी आधार पर उत्तम का आवेदन निरस्त करने की मांग की थी, लेकिन इस मामले में भाजपा कोई सत्यापित प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सकी. इसके चलते चुनाव अधिकारी ने आपत्ति को खारिज कर दिया.
चुनावी प्रचार में जुटे भाजपा-कांग्रेस के नेता
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार में बड़े नेता जुट गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय आज से चुनावी प्रचार में जुट रहे हैं. वे रायगढ़ में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में जनता से समर्थन मांगेंगे. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी लगातार चुनावी प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहे. बघेल आज पांडातराई कबीरधाम, पंडरिया, कुनकुरी मेंं जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं बिलासपुर, अकलतरा और जांजगरी में रोड शो करेंंगे.
इन नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे चुनाव
सीएम विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं.
मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन कोरबा जिले में निर्विरोध पार्षद का चुनाव जीत गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की बहू चंपा जायसवाल नगर पंचायत झगराखांड से अध्यक्ष चुनाव लड़ रहीं.
रायपुर में भाजपा ने मीनल चौबे को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, जिनके पति छगन चौबे हैं, जो पार्षद रह चुके हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. जबकि यहां भाजपा ने वेद प्रकाश सिंह को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की बहू जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी रही हैं.
रायपुर के मेयर रहे कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे रायपुर नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ रही हैं.
चिरमिरी नगर निगम में महापौर रही कंचन जायसवाल के पति विनय जायसवाल मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं. वे कांग्रेस से विधायक भी रह चुके हैं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो की बहन भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं, जबकि वह जिला पंचायत सदस्य भी हैं.
बीजेपी विधायक आशाराम नेताम की पत्नी सुरेखा नेताम जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. वे पहले सरपंच भी रह चुकी है.
कांकेर जिले में भाजपा विधायक लता उसेंडी की बहन किरण नरेटी भी चुनावी मैदान में हैं.