निकाय चुनाव 2025 : मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, निष्पक्ष और सुरक्षित प्रकिया के लिए अधिकारियों को दिए गए अहम दिशा-निर्देश
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/EC-1024x576-1.jpg)
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के बाद अब 15 फरवरी को मतगणना होनी है. मतगणना की तैयारियों को लेकर आज आयोग कार्यलय, नवा रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान मतगणना प्रक्रिया में आयोग की प्राथमिकताएं सुनिश्चित की गई. राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मार्गदर्शन में यह बैठक हुई. जिसमें सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटरिंग अधिकारी शामिल हुए.
बैठक का उद्देश्य मतगणना पूर्व आवश्यक तैयारियों की समीक्षा, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश देना और संभावित चुनौतियों पर चर्चा करना था. साथ ही मतगणना प्रक्रिया की बारीकियों, सुरक्षा प्रबंधन, तकनीकी सहयोग पर भी गहन चर्चा हुई. राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मतगणना प्रक्रिया किसी भी प्रकार की बाधा से मुक्त हो और निष्पक्षता को प्राथमिकता दी जाए. मतगणना कर्मियों को उचित प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया, ताकि वे सभी तकनीकी प्रक्रियाओं को सही ढंग से संचालित कर सकें.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं में विधिक प्रावधानों और आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा.
मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत रूपरेखा
EDB की गणना : रिटर्निंग अधिकारी के टेबल पर की जाएगी.
गणना का क्रम: सबसे पहले महापौर/अध्यक्ष पद के लिए, उसके बाद वार्डवार (वार्ड क्र. 1 से प्रारंभ) गणना होगी.
मशीनों का प्रबंधन: यदि किसी मतदान केंद्र पर एक से अधिक ईवीएम का उपयोग किया गया है, तो संबंधित राउंड में सभी मशीनें (CU) एक साथ दी जाएंगी और उसी राउंड में उनकी गणना की जाएगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. साथ ही नदी किनारे प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने के लिए भी मेला प्रबंधन समिति को निर्देशित किया गया है.
पारदर्शिता और निष्पक्षता होगी प्राथमिकता
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए पूरी तैयारी की जाए. निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाए.