Special Story

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT जल्द पेश करेगी चार्जशीट, हो सकते हैं बड़े खुलासे

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT जल्द पेश करेगी चार्जशीट, हो सकते हैं बड़े खुलासे

ShivFeb 20, 20252 min read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच…

February 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सिविक एक्शन प्रोग्राम : CRPF के जवानों ने 600 ग्रामीणों को बांटी दैनिक उपयोग और खेलकूद की सामग्री

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है. एक ओर नक्सल उन्नमूलन के तहत अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित इलाकों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करके फोर्स अपना कब्जा जमा रही है. वहीं ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए फोर्स सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चला रही है.

इसी कड़ी में गरियाबंद के पयलीखंड गांव में CRPF 211वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 600 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. जिन्हें दैनिक उपयोग और खेलकूद सामग्री दी गई. इसके अलावा लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया. इस बारे में CRPF के कमांडेंट विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के दौरान अतिसंवेदनशील दूरस्थ गावों जैसे जुगाड, कोदोमाली, तौरेंगा, उदंती, सायंबीनकछार गांव के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

दैनिक उपयोग की चीजों का वितरण 

कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक स्कूली बच्चें, पुरूष, महिलाएं और बुजुर्ग शामील हुए. इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ जल के लिए वाटर सिंटेक्स का वितरण किया गया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोट-बुक, रबड़, पेंसिल, पेंसिल शार्पनर्स, पेंसिल-बॉक्स, स्कूल-बैग, गांव के पुरूषों को गमछा, लुंगी और महिलाओं को साड़ी, बर्तन, बुजुर्गों को कंबल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट-ग्लास दिए गए. 

किसानों के लिए बांटे गए सामान 

जरूरतमद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा, मनोरंजन के लिए टेलीविजन, घरों को रोशन करने के लिए सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने, उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए खेल सामग्रियों जैसे क्रिकेट-किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल सामानों का वितरण किया गया.