Special Story

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

ShivMay 22, 20251 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के…

एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, आबकारी मामले में किया था पैसों का लेन-देन

एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, आबकारी मामले में किया था पैसों का लेन-देन

ShivMay 22, 20251 min read

सक्ती।  भ्रष्टाचार मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने तीन पुलिसकर्मियों…

May 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

जगदलपुर। चित्रकोट पर्यटन स्थल के पार्किंग नाका को लोहंडीगुड़ा एसडीएम द्वारा सील किए जाने के विवाद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोहंडीगुड़ा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दीपक बैज हाथों में मुर्गा और बियर की बोतल लेकर नजर आए, वहीं अन्य कार्यकर्ता अपने साथ बकरा लेकर विरोध जताने पहुंचे।

घेराव से पहले उसरीबेड़ा बाजार में एक सभा का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य नेताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ तीखे शब्दों में विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और कुछ देर तनाव भी देखने को मिला।

बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब चित्रकोट पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के लिए कथित रूप से खाने-पीने की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोहंडीगुड़ा एसडीएम ने पार्किंग नाका को सील कर दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

घेराव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सील किए गए पार्किंग नाके को पूर्ववत खोलने, दर्ज FIR वापस लेने और लोहंडीगुड़ा एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई समेत सात मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी कांग्रेसी प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान और न्याय की मांग कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन ने चित्रकोट पर्यटन स्थल के मुद्दे को फिर से उजागर कर दिया है और प्रशासन के फैसलों पर स्थानीय और राजनीतिक स्तर पर सवाल उठाए हैं।