Special Story

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

ShivJan 9, 20252 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के चकरभाठा में पूज्य…

January 9, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बड़ा मंदिर की पाठशाला के बच्चों ने गगरेल डैम में मनाया पिकनिक समाज वरिष्ठों ने हरि झंडी दिखाकर बस को रवाना किया

रायपुर।    श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर लघु तीर्थ में आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को रविवार प्रातः 7 बजे को जिनालय में संचालित आदिनाथ विधा धार्मिक पाठशाला के बच्चों और शिक्षकों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें पाठशाला के बच्चों और उनके परिजनों को धमतरी स्थित गंगरेल डैम ले जाया गया। जहां पहुंच कर सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया। ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रद्धेय जैन विक्की ने बताया कि जैन महिला एवं ट्रस्ट कमेटी द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों बच्चों ने उधान में लगे झूले और फूलों का आनंद लिया। बच्चों के लिए हाजी, चेयर गेम और क्विज कंपटीशन हुआ। पाठशाला की संयोजिका संध्या दिलीप जैन अपनी महिला मंडल के साथ उपस्थित थी। इस अवसर पर श्रद्धेय जैन ने बताया कि पर कहा कि आदिनाथ विद्या धार्मिक पाठशाला में बच्चों को जैन धर्म के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और अच्छे संस्कार की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक विकास होता है। परन्तु आज के इस युग में धर्म के साथ मानसिक एवं शारीरिक क्रियाएं भी अत्यंत आवश्यक है जिससे बच्चों को आने वाले समय में धर्म के साथ साथ अच्छा स्वास्थ्य लाभ भी मिल सके। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य के अलावा बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।