मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया सिए फॉर छत्तीसगढ़ लोगो का अनावरण

रायपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के रायपुर शाखा के अध्यक्ष CA विकास गोलछा , कोषाध्यक्ष CA संस्कार अग्रवाल एव CA स्टूडेंट्स शाखा के अध्यक्ष CA ऋषिकेश यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्र निर्माण में चार्टेर्ड अकाउंटेंट के योगदान के बारे में अवगत कराया, साथ ही आईसीएआई रायपुर शाखा द्वारा छत्तीसगढ़ में आगामी निवेश को बढ़ावा देने वाले आयोजनों की कार्ययोजना के बारे में बताया एवं सरकार से इन आयोजन में सहयोग की मांग रखी, इस श्रखला में रायपुर शाखा देश एवं विदेश की सिए शाखाओ में इन्वेट इन छत्तीसगढ़ समिट का आयोजन साथ ही छत्तीसगढ़ उद्योग नीति के बारे में विभिन्न वर्कशॉप का आयोजन कराएगा।

रायपुर सिए शाखा की वार्षिक थीम लोगो ” सिए फॉर छत्तीसगढ़ ग्रोथ ” का अनावरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया :
रायपुर शाखा के अध्यक्ष CA विकास गोलछा ने बताया की इस वर्ष उनकी शाखा छत्तीसगढ़ के निर्माण में चार्टेर्ड अकाउंटेंट की सहभागिता एवं विकसित छत्तीसगढ़ के पारीकलपन अपने कार्यकाल की वार्षिक थीम रखी हैँ जिसके प्रतिक के रूप में ” सिए फॉर छत्तीसगढ़ ग्रोथ ” का लोगो बनाया गया है.
29 & 30 मार्च को आयोजित होने वाले सिए राष्ट्रीय अधिवेशन ” अमृतकाल ” में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण
रायपुर में छत्तीसगढ़ की रायपुर, भिलाई, बिलासपुर एवं रायगढ शाखा द्वारा अयोजीत होने वाले सिए राष्ट्रीय अधिवेशन “अमृतकाल” ऑन बैंक ऑडिट एवं आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, के बारे में बताया साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें निमंत्रण दिया, इस आयोजन में प्रदेश एवं देश के 1500 से ज्यादा चार्टेर्ड अकाउंटेंट शामिल होंगे एवं ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय स्पीकर्स बैंक ऑडिट, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, जी एस टी एवं अन्य विषयो पर अपने विचार रखेंगे।