मुख्यमंत्री श्री साय ने गृह ग्राम बगिया में मनाई होली, कुलदेवता की पूजा कर आम लोगों संग खेली रंगों की होली

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया. उन्होंने सबसे पहले अपने कुलदेवता की पूजा-अर्चना की, इसके बाद परिवार, स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ रंग-गुलाल खेलते हुए होली की खुशियां साझा कीं.

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज होली का त्योहार है. मैं सबसे पहले समस्त छत्तीसगढ़वासियों को होली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह रंगों और भाईचारे का त्योहार है, जिसे सभी को मिलजुलकर हंसी-खुशी के साथ मनाएं.
सीएम साय ने आगे कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हमें मन से हर तरह की बुराई को त्याग कर आपसी मतभेदों को भुलाना चाहिए. यदि किसी से कोई छोटा-मोटा मनमुटाव है, तो उसे भुलाकर नए सिरे से दोस्ती बढ़ा कर आगे जीवन जिएं. यह ऐसा ही त्योहार है.