मुख्यमंत्री साय बोले- मोदी की गारंटी, मतदाता की गारंटी… भाजपा की लहर है…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक बाद एक सभी नगर निगमों में रोड शो कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का धुंआधार प्रचार उत्तर से लेकर दक्षिण तक जारी है.
रोड शो के साथ जनसभाओं को मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे हैं. सभाओं में मुख्यमंत्री जनता से यही कह रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी मतलब मतदाता की गांरटी. जिस तरह से जनता ने विधानसभा, लोकसभा और उपचुनाव में भाजपा को भरपूर समर्थन और प्यार दिया है. मोदी की गारंटी को अपना गारंटी मानकर जीताया है. वही प्यार और समर्थन निकाय और पंचायत चुनाव में मिलता दिख रहा है.
जगदलपुर रवाना होने के पूर्व रायपुर में हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है. 13 महीने में मोदी की गारंटियों को पूरा कर दिया गया. प्रदेश में मोदी की गांरटी, मतदाता की गांरटी है, चुनाव में जीत की गांरटी है.
13 फरवरी को जाएंगे महाकुंभ
इसके साथ मुख्यमंत्री साय ने 13 फरवरी को पूरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ महाकुंभ जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ का शुभ योग बना है. वहीं कांग्रेस पार्टी के कुंभ के निमंत्रण को ठुकराए जाने पर कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी हैं, जो भगवान राम के अस्तित्व पर भी प्रश्न चिह्न लगाती है. उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है.