Special Story

CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, मोक्षित कॉर्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट

ShivFeb 5, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) में 400 करोड़ के रिएजेंट…

February 5, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मुख्यमंत्री साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय, उम्मीदवार जीवर्धन चौहान ने अपने हाथों से परोसा, देखें वीडियो…

रायगढ़।   रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. महापौर प्रत्याशी के दुकान में वित्त मंत्री ओपी चौधरी अचानक पहुंचकर चाय बनाए थे और आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उनके दुकान पहुंचे. जहां उन्होंने चाय बनाई और चाय का आनंद लिया. मुख्यमंत्री ने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी अपने हाथों से चाय पिलाई.

बता दें कि रायगढ़ के मिनी माता चौक स्थित इस चाय दुकान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रोड शो के दौरान पहुंचे थे, जहां वे गाड़ी से उतरकर अपने आपको भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन महापौर की चाय दुकान में जाने से नहीं रोक पाए.

बड़ी संख्या में उपस्थित रहा लोगों का हुजूम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक चाय वाला होने के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे और रायगढ़ नगर निगम में भाजपा ने एक चाय वाले को महापौर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा जिसके बाद रातों रात यह प्रत्याशी सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते हुए देखते ही देखते पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वित्त मंत्री ने भी गरीब परिवार से जुड़े अपने प्रत्याशी को भाजपा की तरफ से यह बताया कि पार्टी हमेशा नीचले तबके के लोगों को आगे लाने का प्रयास करती है और जीवर्धन चौहान जैसे कार्यकर्ता को महापौर के रूप में मैदान में उतारकर यह बता दिया है कि पार्टी के निर्णय हमेशा सेवा भावना से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित रहती है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी चुनाव प्रचार व रोड शो के दौरान इस दुकान में जाने से नहीं रोक पाए और यहां जब मुख्यमंत्री ने चाय बनाई तो हजारों की संख्या में इस चाय दुकान के सामने मौजूद भीड़ ने यह नजारा देखा और यह चाय बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.