मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के विष्णु, मोहन और भजन करेंगे कमाल
कवर्धा- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के विष्णु, मोहन और भजन कमाल करेंगे। दाढ़ी वाले बाबा ने गजब का चुनाव किया है। अब विपक्ष मिलकर कहां जाएंगे। कांग्रेस ने 5 साल छत्तीसगढ़ को खराब किया है। कांग्रेस ने चावल, कोयला, गोबर, रेत और लोगों का ईमान तक खा गई। इससे पहले यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया। हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है।
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेसी कोयला, गोबर, रेत, लोगों का ईमान चावल भी खा गए।छत्तीसगढ़िया को कांग्रेस ने खराब किया छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं। भाजपा का चुनाव ही ऐसा है एमपी में मोहन, छत्तीसगढ़ में विष्णु और राजस्थान में भजन तीनों मिलकर कमाल करेंगे।
CM साय बोले- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 5 साल में लूटकर कंगाल किया
कवर्धा में विष्णुदेव साय बोले- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 5 साल में लूटकर कंगाल कर दिया। कबीरधाम में सनातनियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। हिंदुओं का अपमान किया गया। बिरनपुर में भुनेश्वर साहू और कवर्धा में साधराम की हत्या की गई। जनता को धोखा दिया। एक वादा भी पूरा नहीं किया। शराब, रेत, नरवा-गरवा सब में भ्रष्टाचार किया गया। आज वो अधिकारी जेल में हैं जिन्होंने सरकार को भ्रष्टाचार में सहयोग किया।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- नरेंद्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मंच से कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाकाल के धरती से आए हैं। हम भोरमदेव वाले हैं तो एमपी और छत्तीसगढ़ भाई-भाई हैं, जिन्हें चिकन सेंटर बंद कराया और लाउडस्पीकर बंद करवाया ऐसे मुख्यमंत्री हैं। आगे कहा की राजनांदगांव में दो सांसद प्रत्याशी हैं एक जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ेंगे और एक प्रधानमंत्री को ताज पहनाएंगे तो आप जानो किसको सांसद बनाना है, सिर फोड़ने वाले को या ताज पहनाने वाले को, मोदी जी ने 370 हटवाया तीन तलाक़ हटवाया रामलला का मंदिर बनवाया दो बार के कार्यकाल में बड़ा बड़ा काम किया अब आगे प्रधानमंत्री बनते हैं तो और भी बड़ा काम करेंगे यह भी देखना है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को प्रचंड बहुमत से विजय बनाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।