मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां क्षिप्रा का पूजन कर महंत जी से लिया आशीर्वाद
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को क्षिप्रा मैया का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया और चुनरी भी भेंट की। उन्होंने मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि के बीच घाट पर पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दत्त अखाड़ा क्षेत्र स्थित आश्रम पहुंचकर महंत गुरु सुंदर जी महाराज जी के श्री चरणों में नमन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु संत श्री सुंदर महाराज जी द्वारा उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, संजय अग्रवाल, बहादुर सिंह बोरमुण्डला और अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।