Special Story

January 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने बुंदेली व्यंजन और पकवानों का लुत्फ उठाया

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने शनिवार को सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के बाद सामूहिक रूप से भोजन किया। सभी ने पंगत में बैठकर बुंदेली व्यंजन और पकवानों का लुत्फ उठाया और स्वादिष्ट व्यंजनों की सराहना की। विशेष रूप से बुंदेली भोजन में दूध का हलवा, गुजिया और ज्वार-बाजरे की रोटी शामिल थी।

स्कूल परिसर में पौध-रोपण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैबिनेट बैठक के बाद सिंग्रामपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सप्तपर्णी का पौधा रोपा। मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने भी लगभग 50 पौधे रोपे।