रायपुर में ‘फूटा चना फ्रॉड’, FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक व्यापारी के साथ फूटा चना फ्रॉड हो गया. अब इस व्यापारी ने एफआईआर दर्ज कराई है और पूरे मामले की जांच रायपुर की विधानसभा थाना पुलिस कर रही है.
ग्राम जरौदा, थाना विधानसभा क्षेत्र में स्थित एच.एंड एस. फूड्स फर्म के मालिक संतोष राजपाल ने ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर पर 8.54 लाख रुपये मूल्य के 383 बैग फूटा चने (114.90 क्विंटल) लेकर फरार होने का आरोप लगाया है. इस मामले में विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज की गई है, और प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शिकायतकर्ता संतोष राजपाल ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म एच.एंड एस. फूड्स ने 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 4:05 बजे 383 बैग फूटा चना, जिसकी कीमत 8,54,240 रुपये थी, ट्रक नंबर HP 63 F 3638 में लोडकर ओजस्व ट्रेडर्स, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश भेजा था. ट्रक को ट्रांसपोर्टर एम.पी. रायपुर रोड कैरियर (कबीर नगर, गेट नंबर-2, हीरापुर, रायपुर) के माध्यम से भेजा गया, और इसका ड्राइवर सैयद फरहात हुसैन रिजवी था.
ट्रक को प्रतापगढ़ पहुंचने में देरी होने पर संतोष राजपाल ने 4 अप्रैल को ओजस्व ट्रेडर्स से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि ट्रक अभी तक नहीं पहुंचा. इसके बाद प्रार्थी ने ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के फोन बंद थे. जांच में पता चला कि ट्रांसपोर्टर के दिए गए पते पर कोई ऑफिस मौजूद नहीं है, और ड्राइवर ने भी अपना फोन बंद कर लिया है.
ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर ने मिलकर की साजिश!
प्रार्थी का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर ने एक साजिश के तहत 383 बैग चने, जिसका कुल वजन 114.90 क्विंटल और कीमत 8,54,240 रुपये है, को गबन कर लिया और फरार हो गए. शिकायत में कहा गया कि दोनों ने जानबूझकर संपर्क तोड़ लिया और माल को गंतव्य तक नहीं पहुंचाया.
संतोष राजपाल ने 21 अप्रैल 2025 को विधानसभा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर लिया और विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस अब ट्रक, ड्राइवर, और ट्रांसपोर्टर की तलाश में जुट गई है. साथ ही, दिए गए पते और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.