छत्तीसगढ़ : दृष्टिबाधित बच्चे अब स्मार्टफोन से करेंगे पढ़ाई, समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

रायपुर। समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा, रायपुर एवं एम. जंक्शन, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए स्मार्टफोन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ठाकुर प्यारेलाल पंचायत ग्रामीण एवं विकास संस्थान, निमोरा में दो चरणों में आयोजित इस प्रशिक्षण का पहला चरण आज 26 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ. दूसरा चरण 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.

समग्र शिक्षा से सीमा गौरहा, सहायक संचालक ने कहा कि बोर्ड के उपयोग से टाइपिंग करना और बच्चों को लिखित परीक्षा में सक्षम बनाना, स्मार्टफोन के उपयोग से पाठ्यपुस्तक को सॉफ्ट कॉपी में डाउनलोड कर पढ़ना, बच्चों की अध्ययन में आ रही समस्या को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से दूर करना और बुकशेयर के माध्यम से ऑनलाइन लाइब्रेरी से बच्चों को जोड़ना. इन उद्देश्यों के तहत कार्य किया जा रहा है.
प्रथम चरण में 15 जिलों से कुल 40 दृष्टिबाधित एवं सहयोगी के रूप में बी.आर.पी. (समावेशी शिक्षा) एवं स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे. एम. जंक्शन से पिया नंदी एवं मास्टर ट्रेनर डॉ. हॉमियार, संजोग, चिराग द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन का सामान्य परिचय, ऑन-ऑफ करना, गेस्चर की विभिन्न क्रियाएं, टॉकबैक के अंतर्गत स्मार्टफोन को सुगम्य कर विभिन्न एप्लिकेशन, जिनमें इजी रीडर एवं बुकशेयर का उपयोग शामिल है, सिखाया गया, जिसके माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे सुगमता से अपनी कक्षा की पुस्तकों को पढ़ सकेंगे.
एम. जंक्शन द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित बी.आर.पी. एवं स्पेशल एजुकेटर की सहायता से सभी प्रायोगिक कार्यों को अच्छे ढंग से बच्चों को सिखाया गया तथा अभ्यास करवाया गया. प्रशिक्षण का दूसरा चरण दिनांक 28 से 30 अप्रैल 2025 तक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत ग्रामीण एवं विकास संस्थान, निमोरा, रायपुर में आयोजित किया जाएगा.