छत्तीसगढ़ टैक्स बार काउंसिल का जीएसटी पर विशेष कार्यशाला, विशेषज्ञों ने AI के प्रयोग समेत दी कई अहम जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ टैक्स बार काउंसिल के विशेष कार्यशाला में जीएसटी के नवीनतम संशोधनों, अपील प्रक्रिया और प्रावधानों पर गहन चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में जीएसटी विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने व्यापारियों और कर सलाहकारों को जीएसटी कानून में हुए नए बदलावों की जानकारी दी.

इस विशेष कार्यशाला में एडवोकेट विवेक सारस्वत और उनकी टीम ने जीएसटी की विभिन्न प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया. वहीं, उपस्थित सलाहकारों और अधिवक्ताओं ने जीएसटी अपील, एडवांस रूलिंग, हाई कोर्ट में लंबित मामलों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे अहम मुद्दों पर अपने सवाल पूछे और जानकारियां हासिल की.


विशेषज्ञों ने इस दौरान जीएसटी काउंसिल की 2025 की बैठक में संभावित सुधारों, अपीलीय अधिकरण (GST AT) की कार्यप्रणाली और जीएसटी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इसमें जीएसटी संबंधित प्रकरणों में एआई (Artificial Intelligence) के प्रयोग पर भी चर्चा की गई.