Special Story

February 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने इन जिलों के प्रभारी DEO और BEO का तबादला किया निरस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 2 प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) समेत एक प्राचार्य के तबादले का आदेश निरस्त कर दिया है। आदेश के अनुसार, बलौदाबाजार के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं जांजगीर-चांपा में नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे को बलौदाबाजार के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया था। इसके अलावा जांजगीर के स्वा.आ.उ.हिन्दी माध्यम शा. बहु.उ.मा.विद्यालय के प्राचार्य गोविन्द प्रसाद चौरसिया को जांजगीर-चांपा में नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंप गई थी, लेकिन 13 अगस्त मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों के तबादले के आदेश को निरस्त करने का आदेश जारी किया हैं।