महाकाल के दर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री: केदार कश्यप ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, एमपी सरकार और पीएम मोदी की तारीफ की

उज्जैन। छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। उन्होंने नंदी हाल से बैठकर ध्यान लगाया और परंपरागत विधि से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन व पूजन-अर्चन किए। उन्होंने नंदी हाल से भगवान महाकालेश्वर के गर्भगृह के दर्शन किए और परंपरागत विधि से पूजा संपन्न की। मंत्री कश्यप ने भगवान से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाकालेश्वर का दर्शन अपने आप में अद्भुत है, निश्चित तौर पर यह हम सबका केंद्र बिंदु है। वहीं छत्तीसगढ़ के मंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि महाकाल का, इस पूरे उज्जैन का कायाकल्प हुआ है। सनातन की रक्षा की दृष्टि से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी इन क्षेत्रों को जिस तरह से विकसित कर रहे है। उससे हम सबका गौरव तो बढ़ा है, देश का भी मान सम्मान पूरे वैश्विक पटल पर स्थापित हुआ है। जय श्री महाकाल।